Follow Us:

बढ़ती महंगाई और बेरोगारी को लेकर कांग्रेस ने मंडी में किया प्रदर्शन, बीजेपी पर लागाए आरोप

नवनीत बत्ता |

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने मंडी में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी रजनी पाटिल प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। गांधी भवन मंडी से शुरू हुई कांग्रेस की रोष रैली शहर भर का चक्कर काटने के बाद चौहाटा बाजार में आकर संपन्न हुई, जहां नेताओं ने बीजेपी सरकारों को जमकर कोसा।

इस मौके पप रजनी पाटिल ने कि कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी देश भर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और केंद्र सरकार आरबीआई से कर्जा लेकर गुजारा कर रही है। देश की जीडीपी 9 से घटकर 5 पर पहुंच गई है। देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं और केंद्र सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।

पाटिल ने कहा कि 2022 के लोग विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बड़ी हार प्रदेश में मिलना तय है और जिस तरह से आज प्रदेश में बीजेपी सरकार काम कर रही है उसे स्पष्ट होता है कि यह दिशाहीन सरकार है।