Follow Us:

चुनाव आयोग ने अपने पूर्व मुख्य आयुक्त को दी श्रद्धाजंलि

डेस्क |

चुनाव आयोग ने उस पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन को दी श्रद्धाजंलि जो कहते थे मैं नाश्ते में राजनेताओं को ख़ाता हूं और जिनके बारे में कहा जाता था कि राजनेता भगवान के बाद इस अधिकारी से डरते हैं। दो मिनट का मौन रख़कर दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय में सभी कर्मियों ने शेषन को नमन किया। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक शोक संदेश पढ़ा और कहा कि टीएन शेषन हमेशा इस देश के हीरो रहेंगे।

आपको बता दें कि रविवार देर शाम देश के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन हो गया था। शेषन 1955 बैच के IAS अधिकारी थे लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर इनके काम को पहचान मिली है। शेषन पहले ऐसे शख़्स थे जिन्होंने चुनाव आयोग को ताक़त दी और चुनाव सुधारक के तौर पर प्रसिद्धि पाई। उनके कार्यकाल के दौरान चुनाव आयोग में सबसे बड़ा बदलाव आया। उन्होंने आयोग को उस ताक़त का अहसास करवाया जो आयोग की ताकत थी।

अपने वक़्त में देश के हर बड़े राजनेता को अपने सामने झुकाया और चुनाव को चुनाव आयोग के हिसाब से संचालित करवाया।