Follow Us:

बिलासपुर: राज्यस्तरीय मास्टर गेम्स का समापन, खेल मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

बिलासपुर के लुहनु मैदान में तीसरी राज्यस्तरीय मास्टर गेम्स का विधिवत समापन हो गया। समापन अवसर पर खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। गोविन्द सिंह ठाकुर ने मास्टर गेम्स में विजेता और उपविजेता खिलाडियों को मेडल पहानकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि इस राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स में प्रदेशभर के 10 जिलों से एक हजार से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया । जिसमें 13 विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 30 वर्ष के युवा खिलाडियों से लेकर 90 वर्ष तक के बुजुर्ग खिलाडियों ने भी अपने दमख़म का पूरा प्रदर्शन किया और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेने और पीएम नरेंद्र मोदी के फ़ीट इंडिया के सपने को साकार करने का काम किया है।