Follow Us:

महाराष्ट्र: सरकार गठन पर चर्चा जारी, कांग्रेस के जवाब का इंतजार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर आज का दिन काफी अहम है। इस बीच शिवसेना के साथ सरकार गठन की संभावनाओं पर एनसीपी ने कहा है कि उसे अभी कांग्रेस के जवाब का इंतजार है। एनसीपी नेता और राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम अजित पवार ने कहा है कि आपसी सहमति से ही सरकार बनेगी लेकिन अभी कांग्रेस का समर्थन पत्र नहीं मिला है। बता दें कि राज्यपाल ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता देते हुए आज रात 8.30 बजे तक का वक्त दिया है।

एनसीपी नेता और अजित पवार ने कहा कि सरकार गठन पर चर्चा हो रही है। हमारी तरफ से कोई देरी नहीं है। हमने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। अभी तक कांग्रेस का समर्थन पत्र नहीं मिला है। हम अकेले फैसला नहीं ले सकते। एनसीपी और कांग्रेस साथ चुनाव लड़े और फैसला भी साथ होना चाहिए। पवार ने यह भी कहा कि गवर्नर की डेडलाइन के मुताबिक रात 8.30 बजे तक समर्थन पत्र देना मुश्किल है। अजित पवार ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर आपसी सहमति नहीं होगी तो सरकार नहीं चल सकती। जो भी फैसला होगा कांग्रेस से चर्चा के बाद लिया जाएगा। सोमवार को हम दिनभर इंतजार कर रहे थे लेकिन कांग्रेस का जवाब नहीं आया। हमारे (कांग्रेस और एनसीपी) बीच कोई गलतफहमी नहीं है।