Follow Us:

वीरभद्र बोले- भीड़ इक्कठी करने से निवेश नहीं आएगा, जमीनी स्तर पर करना होगा काम

पी. चंद, शिमला |

धर्मशाला में हाल ही में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को जयराम सरकार काफी सफल और कारगर बता रही है। और प्रदेश में 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश आने का बात कह रही है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को भीड़ करार दिया है। वीरभद्र सिंह ने कहा है कि निवेशकों को आमंत्रित करके भीड़ इक्कठी करने से प्रदेश में निवेश नहीं आएगा बल्कि प्रदेश में निवेश लाने के लिए सरकार को जमीनी स्तर पर काम करना होगा जो सरकार अभी तक कर नहीं पाई है।

वंही, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर कोर्ट के फैसले को लकेर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के वे भी पक्षधर रहे हैं और कोर्ट ने भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है।  पूर्व मुख्यमंत्री पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे लेकिन अब काफी स्वस्थ होते ही हर वर्ष की भांति इस बार भी गुरु नानक की जयंती पर शिमला कार्ट रोड़ स्थित गुरुद्वारा पहुंचे और अपना शीश नवाया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सिख धर्म के लोगों को गुरु नानक के प्रकाश उत्सव की बधाई दी और सभी के जीवन में सुख शांति की कामना की। वीरभद्र सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव की बताई शिक्षाओं और दिखाए रास्ते पर चलने की सभी जरूरत है तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है।