Follow Us:

कुल्लू के अखाड़ा बाजार में गुरू नानक देव की 550वीं जयंती मनाई

गौरव, कुल्लू |

जिला मुख्यालय कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित गुरूद्वारा साहिब में गुरू नानक देव जी की 550वीं जयंति धूमधाम से बनाई गई। जिसमें कीर्तन का आयोजन किया और संगतों ने इस दौरान कीर्तन में भाग लिया और भक्तों को निहाल किया। इस मौके पर वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री हिमाचल सरकार गोबिंद सिंह ठाकुर भी भाग लेंने पहुंचे। इस दौरान मंत्री के साथ उनकी धर्म पत्नी रजनी ठाकुर भी मौजूद रही। जिसके चलते मंत्री ने पत्नी के साथ गुरूद्धारा साहिब में माथ टेका। इस मौके पर मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने गुरूद्वारा सिंह साहिब में गुरू नानक डिस्पेंसरी का भी उद्घाटन किया।

गुरूद्वारा सिंह साहिब अखाड़ा बाजार में दिनभर सिक्ख धर्मों के साथ साथ अन्य धर्मों के लोगों का भी आना जाना लगा रहा और गुरूद्वारा में माथा टेक कर आर्शीवाद लेते हुए नजर आए। इस मौके पर गुरूद्वारा सिंह साहिब में आए हुए संगतों ने गुरूवाणी का व्याख्यायन करके गुरू महिमा का गुणगाण किया। इस दौरान मंत्री ने गुरूद्वारा में आयोजित लंगर में प्रशाद भी ग्रहण किया।