हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर से चुनाव लड़ने वाली अटकलों पर मुहर लगा दी है। अब धूमल हमीरपुर से नहीं बल्कि सुजानपुर से चुनाव लड़ेगे। हालांकि, अभी बीजेपी की लिस्ट जारी नहीं की गई लेकिन धूमल के नाम पर हाईकमान सुजानपुर से दांव खेलेगी, यह धूमल के प्रचार अभियान ने बयां कर दिया।
दरअसल, मंगलवार को धूमल ने सुजानपुर से रोड-शो किया। रोड शो के जरिए उन्होंने अपने विरोधियों को साफ सकेंत दिया कि इस बार सुजानपुर से विरोधियों को चित करेंगे और हिमाचल प्रदेश में मिशन 50 प्लस को अंजाम दिया जायेगा। वहीं, धूमल के विधानसभा क्षेत्र के से अब सुजानपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर चुनाव लड़ेंगे।
उधर, धूमल को लेकर सुजानपुर से बीजेपी के समर्थकों में भारी उत्साह है, तो वहीं हमीरपुर के बीजेपी समर्थक धूमल के इस फैसले पर थोड़े मायूस नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले कल सोमवार को बीजेपी युवा मंडल के दो पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था।