Follow Us:

कांगड़ा पहुंचे GS बाली, कहा- जीत के आधार पर हुआ टिकट आवंटन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता जीएस बाली दिल्ली में बैठक के बाद कांगड़ा पहुंच चुके हैं। गग्गल एयरपोर्ट पर समाचार फर्स्ट के साथ बातचीत में बाली ने बताया कि दिल्ली में अधिकांश प्रत्य़ाशियों पर सहमति बन चुकी है और कांग्रेस ने वीन-एबिलटी के आधार पर टिकट आवंटन किया है। यानी जो प्रत्याशी जीतने के क्षमता रखता होगा उसे टिकट मिलेगा।

बाली ने बताया कि कांग्रेस हर स्थिति को देख-सुन कर सही फैसला ले रही है और हिमाचल में कांग्रेस भारी वोटों से जीत दर्ज करने वाली है। कांग्रेस में सबकुछ कायदे से हो रहा है और कांग्रेस इसी की बदौलत अपने मिशन रिपीटो को अंजाम देगी।

युवाओं के दम पर कांग्रेस की जीत पक्की

इस दौरान प्रचार कमेटी के सदस्य रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि चुनावों में युवा चेहरों को लेकर हाईकमान से खूब चर्चा की गई है। इस बार कांग्रेस हिमाचल में युवा चेहरों पर जीत पक्की करेगी। चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है और इन्हीं युवाओं के जरिए फुल ऑन प्रचार किया जाएगा और कांग्रेस की सरकार बनाई जाएगी।