जिला मंडी के सुंदरनगर में पुलिस ने दो तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को चरस तब मिली जब चंडीगढ़-मनाली NH-21 पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। सुंदरनगर पुलिस के हेड कांस्टेबल ललित शर्मा के नेतृत्व में पुंघ बैरियर पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान मंडी की ओर से पंजाब रोडवेज की मनाली से चंडीगढ़ जा रही बस नंबर (PB-65AT-1684) की चेकिंग की गई। पुलिस ने शक के आधार पर बस में सवार दो लोगों की जांच की तो उनके पास से 490 ग्राम चरस जब्त की गई। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 5 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
दोनों व्यक्तियों की पहचान राजू और विनय वशिष्ठ निवासी पंजाब के लुधियाना जिले के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स ऐंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 20 और 29 में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम ने शनिवार को दो आरोपियों को 490 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।