मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज 'पंजाब केसरी' के नाम से प्रसिद्ध महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्य तिथि के अवसर पर शिमला के स्कैंडल प्वाइंट पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के महान मार्गदर्शक थे, जिन्होंने उस समय के युवाओं को प्रेरित किया और अपनी लेखनी से उनके दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत की।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह जैसे युवा, लाला लाजपत राय से प्रभावित होने के बाद ही अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान देने के लिए प्रेरित हुए। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक सुरेंद्र शौरी, नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट, उप-महापौर राकेश शर्मा, उपायुक्त अमित कश्यप और आयुक्त शिमला नगर निगम ने भी महान स्वतंत्रता सेनानी को पुष्पांजलि अर्पित की।