बीसीएस ग्राउंड में रविवार को फाइनल मैच प्रेस क्लब औऱ मुख्यमंत्री एकादश के बीच मैच खेला गया। इसमें प्रेस क्लब की टीम ने मुख्यमंत्री की टीम को हरा दिया। टॉस जीतकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया। लेकिन 20 ओवर में टीम कुल 94 रन ही बना पाई। 95 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब की टीम ने महज़ 10 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। मुख्यमंत्री ने टीम के सभी खिलाड़ियों एवं प्रेस क्लब की टीम को सम्मनित किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई एवम इस अभियान में अपना सहयोग देने की अपील की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फिट हिमाचल, ड्रग फ्री हिमाचल एक महत्वपूर्ण नारे के साथ पूरे प्रदेश को एक संदेश देने का अथक प्रयास किया है। अच्छी दिनचर्या, स्वस्थ आहार और शारीरिक व्यायाम, जिसमें खेल भी शामिल है न केवल स्वस्थ जीवन जीने में मदद करते हैं, बल्कि व्यक्ति में सकारात्मक दृष्टिकोण लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मेरा मानना है कि स्वस्थ दिमाग में सकारात्मकता बसती है जबकि नकारात्मकता विभिन्न बीमारियों को जन्म देती है।