हमीरपुर के नादौन में पुलिस ने बिना परमिशन लकड़ी ले जा रहे ट्राले को पकड़ा। बताया जा रहा है कि चंबापत्तन में वन विभाग से बिना अनुमति एक पिकअप ट्राले में ले जाई जा रही थी। इस लकड़ी की कुल मात्रा 30 क्विंटल बताई गई है। इस दौरान ट्राले के चालक के पास न तो काग़ज थे और न ही संबंधित कोई जानकारी। इसके बाद पुलिस ने ट्राले को लकड़ी सहित जब्त कर लिया गया।
वन अधिकारी ने बताया कि यह जापानी तूत की लकड़ी है। यदि जांच में यह सरकारी भूमि की लकड़ी पाई गई तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यदि निजि भूमि से काटी गई होगी तो बिना अनुमति ले जाने के आरोप में जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह काम करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि पकड़े जाने पर विभाग द्वारा उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।