Follow Us:

बिलासपुरः स्वारघाट में वन रक्षक पर चीड़ और सफेदे के पेड़ काटने का आरोप

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर में वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय स्वारघाट के अंतर्गत कुलाह जंगल मे एक वन रक्षक पर चीड़ के चार पेड़ व सफेदे का एक पेड़ काटने का गम्भीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उक्त वन रक्षक फॉरेस्ट चैक पोस्ट स्वारघाट में लंबे अरसे से वन रक्षक के पद पर तैनात है। उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब बीती शाम के समय स्वारघाट के वन खण्ड अधिकारी पवन कुमार बनेर से स्वारघाट की तरफ को गश्त कर रहे थे। मामला पिछले कल शनिवार शाम के समय का बताया जा रहा है। जब स्वारघाट के समीप सड़क किनारे कुलाह जंगल में गिरे हुए चीड़ के चार पेड़ों को काट कर छोटे छोटे टुकड़े बना कर फैंके हुए थे। इसके समीप ही फॉरेस्ट चैक पोस्ट के पीछे भी एक सफेदे का एक पेड़ काटा हुआ मिला है।
    
बता दें कि काटे गये चीड़ के चारों पेड़ों को मार्क करके फॉरेस्ट कारपोरेशन को दिया जाना था। लेकिन वन रक्षक के इशारे पर एक मजदूर ने आरे से चीड़ के चारों पेड़ों को काट कर छोटे छोटे टुकड़े कर दिया है। इसके अलावा समीप ही फॉरेस्ट चैक पोस्ट के पीछे एक सफेदे के पेड़ को भी काट कर फैंक दिया गया है। वन खण्ड अधिकारी स्वारघाट ने  मौके पर जाकर लकड़ी को बरामद करके मौके पर मौजूद आरे सहित पेड़ काटने वाले मजदूर के बयान कलमबद्ध कर लिये हैं। आरे सहित मौके पर मौजूद मजदूर ने वन विभाग के स्वारघाट के वन रेंज अधिकारी को बयान दिया है कि फॉरेस्ट चैक पोस्ट पर तैनात मोहित कुमार वन रक्षक ने सभी पेड़ काटने को कहा था। वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वारघाट नन्द लाल चौधरी में उक्त मामले की पुष्टि की है। इन्होंने बताया कि मामले के बारें वन मण्डलाधिकारी बिलासपुर को अवगत करवा दिया गया है। उक्त मामले पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।