Follow Us:

कुल्लूः डेढ़ किलो चरस के साथ 4 व्यक्ति गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

जिला कुल्लू की बंजार पुलिस ने डेढ़ किलोग्राम चरस के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बंजार के पाहली के पास नाकाबंदी की हुई थी और इस दौरान एक वाहन को तलाशी के लिए रोका गया। जिसमें पुलिस ने एक किलो 404 ग्राम चरस बरामद की है। वाहन में सवार चार लोगों को पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और वाहन को अपने कब्जे में लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आल्टो कार (HP-53B-1391) में सवार कुलदीप, सुधा निवासी बैजनाथ कांगड़ा, आयुष निवासी कांगड़ा, अक्षय कुमार निवासी मंडी को गिरफ्तार किया है, जो इस वाहन में चरस लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आधा किलो चरस के साथ ब्रिटिश नागरिक गिरफ्तार

जिला कुल्लू की भुंतर पुलिस ने टीसीपी बजौरा के पास नाकाबंदी के दौरान एक ब्रिटिश नागरिक को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर पुलिस का एक दल एएसआई कमलकांत के नेतृत्व में बजौरा टीसीपी पर नाकाबंदी किए हुए था। इस दौरान जब एक वाल्वो बस (HR-63-D-0080) को तलाशी के लिए रोका गया तो उसमें बैठे एक 54 साल के पाल उर्फ स्टैंटन ब्रिटिश नागरिक से 568 ग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि उक्त विदेशी नागरिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।