हिमाचल प्रदेश कांग्रेस नेता ने पटवारी परीक्षा में अव्यवस्था के माहौल पर खेद प्रकट किया है। प्रवक्ता प्रेम क़ौशल ने कहा कि सरकार और प्रशासन इस परीक्षा को सही तरीके से आयोजित करने में नाकाम रही है। सरकार को सब पता था कि लाखों युवाओं ने आवेदन कर रखा है लेकिन परीक्षा के इंतजाम करने के बजाय वे इन्वेस्टर मीट में व्यस्त थे।
सरकार औऱ अधिकारी इन्वेस्टर मीट के नाम पर पिकनिक का लुत्फ लेते रहे। सरकार ने लाखों युवाओं को राम भरोसे छोड़ दिया जो परीक्षा केंद्रों के बाहर भटकते रहे। इससे पहले पुलिस भर्ती परीक्षा में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था। अब एक बार फ़िर ऐसा ही हुआ है और अब स्पष्ट हो चुका है कि ये सरकार बेरोजगार युवाओं की कितनी हितेषी है। सरकार प्रदेश के युवाओं से माफ़ी मांगें और अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करे।