Follow Us:

सोलनः डॉ. राजीव सैजल ने सियाचिन में शहीद जवान की शहादत पर जताया शोक

पी. चंद |

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन जिला के कुनिहार निवासी सैनिक मनीष की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। 22 साल के सैनिक मनीष भारतीय सेना की डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे और सोमवार को सियाचिन में उत्तरी ग्लेशियर के समीप गश्त के समय हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। मनीष सोलन जिला के विकास खंड कुनिहार के गांव दोची के रहने वाले थे।

डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल के वीर सपूतों ने भारतीय सेना तथा अर्धसैनिक बलों के माध्यम से सदैव देश की सेवा और सीमा की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। सैनिक मनीष की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और उनके बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।  जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद की पार्थिव देह कल तक चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है।