नशे के खिलाफ 1 महीने तक चलने वाले जागरूकता अभियान के तहत लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही साथ नशे से दूर रहने के लिए चिकित्सकों से सलाह भी ली और स्वास्थ्य जांच शिविर में रूटीन चेकअप लोगों का किया गया। वहीं, लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया।
नशे से किस तरह स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। किन बीमारियों की चपेट में इंसान आ सकता है। उन सब के बारे में स्वास्थ्य जांच शिविर में बताया गया। एसडीम जीवन सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जो नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। उसके तहत का जब मंडल में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं। उसी कड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया गया ।