Follow Us:

हमीरपुर: 6-7 दिसंबर को होगा हमीर उत्सव, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

6 से 7 दिसंबर को हमीर उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीसी हमीरपुर हरिकेस मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। डीसी ने बताया कि दो दिवसीय हमीर उत्सव का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हमीरपुर के मैदान में होना प्रस्तावित है। उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शिनियां मेला मैदान में लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक संध्याओं में बेहतरीन स्टार कलाकारों के साथ-साथ हिमाचली कलाकारों को भी अधिमान दिया जाएगा। उभरते हुए स्थानीय कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। हर वर्ष की भांति उत्सव के उपलक्ष्य में एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसके अंतर्गत वॉलीबाल और कबड्डी के मुकाबले करवाए जाएंगे। छोटे बच्चों के लिए हेल्दी बेबी शो, फैंसी ड्रेस तथा चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्सव में लोगों के लिए म्यूजिकल चेयर, जुम्बा इत्यादि गतिविधियां भी करवाई जाएंगी।उन्होंने कहा कि हमीर उत्सव की तैयारियों को लेकर विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों के साथ-साथ अन्य संस्थाओं और स्थानीय लोगों का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस उत्सव के सफल आयोजन में अपनी-अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करें।