Follow Us:

ठेकेदारों ने फोरलेन कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा, डीसी को सौंपा ज्ञापन

डेस्क |

बिलासपुर में ठेकेदारों ने फोरलेन कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ठेकेदारों ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और डीसी शिकायत भी सौंपी। ठेकेदारों का कहना है कि फोरलेन का काम कर रही कंपनी न उनकी 55 करोड़ की पेमेंट दबा रखी है जिसके चलते उन्हें दिक्कतें आ रही हैं। कई दफा मुख्यमंत्री, जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से भी बात की गई लेकिन अभी तक उनका पैसा वापस नहीं हुआ। ऐसे में काम करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं।

फोरलेन ठेकेदारों के साथ विस्थापितों ने डीसी ऑफिस का घेराव करते हुए कहा कि डीसी बिलासपुर जब तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से बात कर उनकी मांग नहीं रखेंगे तब तक वह बाहर ही बैठे रहेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे। शाम तक अगर कोई भी निर्णय नहीं आता है तो फोरलेन विस्थापित और ठेकेदार नेशनल हाईवे को बंद करके चक्का जाम करेंगे।