हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीपीआई (एम) पार्टी ने भी कमर कस ली है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, पूर्व महासचिव प्रकाश करात, पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात और सुभाषिनी अली अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। सीपीआई (एम) के प्रदेश सचिव ओंकार शाद ने बताया कि प्रदेश में नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो जाएगा। सभी राष्ट्रीय नेता पूरे प्रदेश में सीपीआई (एम) उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
मोहम्मद सलीम, ए विजयराघवन, मोहम्मद यूसुफ तारीगामी, सुरेंद्र मलिक, ओंकार शाद, विजय मिश्रा, चरण सिंह विरदी, बादल सरोज, टिकेंद्र पंवर, प्रेम गौतम, कश्मीर सिंह ठाकुर, विजेंद्र मेहरा, संतोष कपूर, फालमा चौहान और जयवंती भी माकपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी के राज्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आम जनता के हितों की रक्षा करने में विफल रहे हैं।