Follow Us:

रॉन्ग साइड गाड़ी खड़ी करने पर मंडी के विधायक अनिल शर्मा का कटा चालान

सचिन शर्मा |

पूर्व मंत्री और सदर के विधायक अनिल शर्मा को अपने होटल के बाहर अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करना उस समय महंगा पड़ गया जब वहां पुलिस कर्मी अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों का चालान काट रहे थे। हालांकि पुलिस कर्मियों ने विधायक साहब की गाड़ी को छोड़कर सभी अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के चालान काट दिए। लेकिन हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र सिंह गुलेरिया के विरोध करने पर पुलिस कर्मियों को विधायक की गाड़ी का भी चालान काटना पड़ा।

लक्ष्मेंद्र सिंह गुलेरिया ने चालान काट रहे पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की अगर कानून के रखवालों को इस तरह का भेदभाव करने लगे तो लोगों का कानून से विश्वास उठ जाएगा। उन्होनें कहा की जब अन्य अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के चालान काटे जा रहे हैं तो विधायक द्वारा अवैध रूप से खड़ी गाड़ी का चालान काटने से भी पुलिस के अधिकारी को पीछे नहीं हटना चाहिए।