Follow Us:

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की सफलता दूसरे राज्यों के लिए आदर्श: डॉ. सैजल

नवनीत बत्ता |

सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हर घर को रसोई गैस प्रदान करने के लिए महत्वाकांक्षी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की सफलता अन्य राज्यों के लिए भी एक आदर्श है। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर एवं परवाणू में योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कुनैक्शन वितरित करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने आज धर्मपुर में विकास खंड धर्मपुर की 11 तथा विकास खंड सोलन की 05 ग्राम पंचायतों के 110 लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन वितरित किए।

डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गृहिणी सुविधा योजना का उद्देश्य हर घर को रसोई गैस सुविधा उपलब्ध करवाना है। योजना अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल हो रही है। अभी तक सोलन जिला में 9659 पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभी तक धर्मपुर विकास खंड में 1944 परिवार इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब सभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गृहिणी सुविधा योजना की पात्रता में संशोधन किया है। अब ऐसे सभी परिवार योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो 02 अक्तूबर, 2019 तक या इससे पूर्व अस्तित्व में आए हों। पहले यह समय सीमा प्रथम जनवरी, 2018 निर्धारित की गई थी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि योजना का लाभ उठाएं और प्रत्येक गृहिणी को सुरक्षित ईंधन सुविधा एवं साफ-सुथरा पर्यावरण प्रदान करें।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अनेक ऐसी नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है जो पात्र वर्गों को समय पर लाभान्वित करने में सफल रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमकेयर तथा सहारा योजनाएं आम लोगों का संबल बनी है और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया है। वर्तमान वित्त वर्ष में समाज कल्याण पर कुल 2543 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इस वर्ष सामाजिक सुरक्षा पर 642 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इन निर्णयों से समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है।