Follow Us:

समाज की जरूरतों को पुरा करना सरकार की जिम्मेवारीः परमार

मनोज धीमान |

अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कई सौगातें दी। जनता को संबोधित करते हुए विपिन परमार ने कहा कि समाज की जरूरतों को पूरा करना सरकार की जिम्मेवारी है और समाज हा वर्ग के उत्थान तथा विकास के लिए सरकार गंभीर है। आयुष्मान योजना में प्रदेश के करीब 46 हजार लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं पर लगभग 44 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं, जबकि हिमकेयर योजना में प्रदेश के लगभग 50 हजार लोगों को 48 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सेवा सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

प्रदेश में जनवरी से मार्च माह तक एक बार फिर हिमकेयर कार्ड बनाये जायेंगे। जिन्होंने हिमकेयर कार्ड अभी नहीं बनाये हैं, इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रदेश इसी माह से सहारा योजना भी आरंभ की जा रही है, जिसमें 8 गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की सहायता के लिए 2 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 24 हजार प्रतिवर्ष दिया जायेगा।