धर्मशाला दाड़ी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को वर्धमान टेक्सटाईल लिमिटेड कंपनी ने कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया। जिन लड़कियों ने पिछले ही साल अपना कोर्स पूरा किया है उनमें से करीब 73 लड़कियों ने भाग लिया और उनमें से 12 युवतियों का चयन मौके पर ही हायर कर लिया गया।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्लैसमेंट अधिकारी हेम सिंह राणा ने बताया कि कंपनी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही व्यवसाय कढ़ाई-सिलाई, फैशन टैक्नालोजी और कढ़ाई के अलावा कोपा विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 60 लड़कियों ने भाग लिया था। इसमें 48 लड़कियों का चयन कर लिया गया है और प्रशिक्षण खत्ंम होते ही उनकी जॉइनिंग कर दी जाएगी। कंपनी के प्रबंधकों ने कहा कि कंपनी की तरफ से पहले माह 7200 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा जबकि दूसरे माह इसे बढ़ाकर 7800 कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लड़कियों के रहने खाने की व्यवस्था हॉस्टल में की जाएगी।