राजधानी के समरहिल में यूनिवर्सिटी के जंगल में शुक्रवार को अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक 25 से 30 वर्ष के बीच की आयु का है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिसा को सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव एक चादर व रस्सी के सहारे पेड़ की टहनी से लटका हुआ था। शव का कुछ हिस्सा गल सड़ चुका था। उसकी हालत देख सहज यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसकी मौत कई दिन पहले हो चुकी थी।
पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक ने जंगल में आकर ही आत्महत्या करने का फैसला क्यों लिया। बहरहाल, पुलिस ने अज्ञात कारणों के तहत मामला दर्ज कर शव का मौका पर ही पोस्टमार्टम करवाने का फैसला लिया है। उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) प्रमोद शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण साफ होंगे।