टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में फिर से पेंच फंस गया है। दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक के बाद अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। कांग्रेस वॉर रूम में लगातार सहमति बनाने की कवायद चल रही है। लेकिन, खबर है कि अभी भी लगभग 18 सीटों पर एक राय नहीं बन पा रही है।
इससे पहले यह ख़बर आई थी की सभी सीटों पर सहमति बना ली गई है। लेकिन, पार्टी का एक धड़ा आवंटित हुए टिकटों के पैमाने से खुश नहीं था। लिहाजा, तमाम वाद-विवादों के बीच दोबारा बैठक बुलाने का फैसला लिया गया। अब देखना होगा कि सेट टिकटों पर किसके खिलाफ गाज गिरती है।
टिकटों के लेकर वरिष्ठ नेताओं की बेटे-बेटियों को जिस तरह से चुनाव में तरजीह मिली है। उसको देखते हुए एक धड़ा अन्य सीटों पर अपने प्रस्ताव को वरियता दे रहा है। इसी वजह से सहमति टेढ़ी खीर साबित हो रही है।
इन नामों पर फंसा है पेंच
जहां तक समाचार फर्स्ट को जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं की संतानों को मिले टिकट पर बवाल मचा हुआ है। इनमें चंपा ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह, आदित्य विक्रम, गोकुल बुटेल,अमित भरमौरी सरीखे नाम शामिल हैं।