जिला कुल्लू की सैंज घाटी के दूर दराज क्षेत्र शाईधार रैला निवासी तुला देवी के लिए 108 एंबुलेंस जीवनदायनी बनी। तुला देवी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो पति खीमी राम ने 108 एंबुलैंस को फोन किया और एंबुलैंस तुला देवी को लेकर सैंज पीएचसी के लिए रवाना हुई। लेकिन तुला देवी की प्रसव पीड़ा रास्ते में और तेज होती गई। जिसके चलते ईएमटी नेहा कौशल ने एंबुलेंस रूकवाई और पाशी के जीरो प्वाइंट के पास तुला देवी का प्रसव करवाया। जिसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया अब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य है और अस्पताल में भर्ती है।