जिला मुख्यालय कुल्लू के लोअर ढालपुर में चल रहे एक स्नूकर में पुलिस की एसआईयू टीम ने रेड़ की जहां 55 से ज्यादा स्कूल छात्र और स्नूकर के केयरटेकर और कुछ बाहरी युवक पाए गए। ये छात्र स्कूलों से बंक मारकर आए हुए थे। जिसमें तीन युवकों के पास तलाशी के दौरान 39.63 ग्राम चरस और एक सिरिंज बरामद की गई है। जिन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। जबकि स्नूकर के दो केयरटेकर को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। स्नूकर से इस दौरान 2470 रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि स्नूकर में चरस सिरिंज के अलावा बीडियां, सिग्रेट और लाईटर आदि बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि स्नूकर में मिले सभी स्कूली छात्रों को सख्त चेतावनी देकर उनके परिजनों को सौंपा गया है। इन छात्रों में 34 छात्र नबालिग शामिल थे। जबकि पुलिस उन पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास चरस बरामद हुई और स्नूकर के केयरटेकर थे। गिरफ्तार लोगों में नेतन कुमार पुत्र परस राम निवासी कुल्लू, रवि कुमार पुत्र चेत राम गांव लोरन, कार्तिक पुत्र चुन्नी लाल नेउली, तेज राम पुत्र गौतम लोरन, तारा सिंह पुत्र इंद्र सिंह विपाशा गैस्ट हाउस कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया कि जिन छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है पुलिस की आने वाले समय में भी उन पर निगरानी रहेगी।