जिला सिरमौर में ये डरा देने वाली तस्वीर पोंटा साहिब से पठवार पंचायत तक चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन बस की है। ये सफ़र नही बल्कि मौत का सफर नज़र आ रहा है। जिसमें स्थानीय लोग, आईटीआई, कॉलेज के छात्र अपनी जान जोख़िम में डालकर बस की छत पर सफर करने को मजबूर है। इस क्षेत्र में मात्र एक बस सुबह और शाम के समय चलती है। जिसमें जाना लोगों और छात्रों की मजबूरी है।
स्थानीय लोग डीसी, अपने नेताओं से लेकर सरकार तक दूसरी बस लगाने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। ड्राइवर की कमी का हवाला देकर पिछले एक साल से ज़ोरदार मांग के बाबजूद बस नही लग पाई है। शासन प्रशासन को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। हमारी व्यवस्था इतनी सोई हुई है की हादसे के बाद जागती है।