मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैं ऊना की इस तपोस्थली में आया। पहले सिर्फ सुना ही था आज मैं आपके बीच आया हूं। गुरुनानक जी के जीवन से हमे एक नहीं अनेक बाते सीखने को मिलती हैं। जयराम ने कहा कि परिवर के साथ-साथ समाज में भी आपका दायित्व है। मुझे प्रसन्ता है कि 550 वां प्रकाश उत्सव देश भर में मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर कुछ नया करेंगे।
पंजाबी भाषा को जो दर्जा देने के लिए सरकार से सम्भव होगा वह हम करेंगे। इस पर बैठकर होगी चर्चा। यह ऐतिहासिक स्थल है किस तरह से संजोकर रखेंगे इस पर प्रयास होंगे। बाबा किला बेदी को जाने वाले रास्ते को पक्का करवाया जाएगा। इसके लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा करता हु। जो भी जरूरत होगी वह पूरा करूंगा।