बिलासपुर सदर से सुरेश चंदेल का टिकट काटकर सुभाष ठाकुर को देना प्रदेश में राजनीति के भविष्य को लेकर नए समीकरण बनते नज़र आ रहे है। प्रदेश में कहीं ना कहीं बीजेपी में भविष्य के नेता के रूप में की नड्डा को देखा जा रहा है। बिलासपुर सदर की सीट से विधायक बम्बर ठाकुर राजनैतिक रूप से कहीं अधिक सक्षम और कुशल राजनीतिज्ञ है लेकिन केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का पूरा आशीर्वाद सुभाष ठाकुर मिला हुआ है हालाकिं सुभाष ठाकुर खुद इतने सक्षम नहीं हैं की वो खुद चुनाव जीत सकें। वहीं सुरेश चंदेल यहां से लगातार जनसंपर्क में थे फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिला।
जैसा माना जा रहा था कि बिलासपुर सदर से मल्लिका नड्डा, सुभाष या त्रिलोक जम्वाल में से किसी को टिकट मिल सकती है। बीजेपी ने सम्भावनाओं को सही ठहराते हुए सुभाष ठाकुर को टिकट दिया है। बीजेपी हिमाचल में जिस फॉर्मूला के तहत काम कर रही है उसमें अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो हिमाचल को २ मुख्यमत्री मिलेंगे जिन में २०१९ तक प्रेम कुमार धूमल और उसके बाद जगत प्रकाश नड्डा के रूप में अगला मुख्यमत्री प्रदेश को मिल सकता है और सुभाष ठाकुर बिलासपुर से ऐसा नाम है जो कभी भी नड्डा के कहने पर सीट खाली कर सकते हैं।