कांग्रेस की उपेक्षा का शिकार हुए वरिष्ठ नेता धर्मवीर धामी इस बार फिर मनाली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बताया जा रहा धामी इस बार राष्ट्रीय आजाद मंच से चुनाव लड़ेंगे। पिछले काफी समय से धामी कांग्रेस में वापस आने का रास्ता देख रहे थे और उनके पार्टी में आने की अटकलें भी आसमान पर थी। लेकिन, जब उन्हें पार्टी में नहीं लिया गया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव का ऐलान कर दिया।
इसी कड़ी में बुधवार को धर्मवीर धामी के निवास पर कोर ग्रुप की बैठक हुई है, जिसमें चुनावों के मद्देनजर नामांकन भरने पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि धामी दिवाली के मौके पर नामांकन भरेंगे। गौर रहे कि इससे पहले भी धामी तीन बार आजाद रूप से चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले उन्हें 20 हजार, उसके बाद 14 से 15 हजार के करीब मत मिले हैं।
लिहाजा, इस बार भी धर्मवीर धामी 4 चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। हालांकि धर्मवीर धामी का राष्ट्रीय आजाद मंच के साथ साथ अन्य राजनीतिक पार्टी से भी संपर्क चल रहा है, लेकिन
धामी निर्दलीय चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं।