Follow Us:

फिर ठंड से कांपेगा प्रदेश, कल से बारिश और बर्फबारी के आसार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में आज खिलखिलाती धूप के बाद कल से फिर मौसम करवट लेने वाला है। प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 26 से 27 नवंबर तक बर्फबारी और बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने आने मौसम में यह बदलाव आ रहा है। इससे प्रदेश में ठंड में भी बढ़ोतरी होगी। बता दें कि रविवार को राजधानी समेत प्रदेश भर में धूप खिली रही। धूप खिलने से मैदानी क्षेत्रों के तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई, जिससे शिमला कुल्लू मनाली सहित धर्मशाला में पर्यटन नगरी पर्यटकों की चहलकदमी से गुलजार हो गई है।

हालांकि रविवार को कुछ हिस्सों में कुछ समय के लिए बादलों ने भी डेरा डाला, लेकिन कहीं से भी बारिश की सूचना नहीं है। प्रदेश में सुबह और शाम की ठंड लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि सोमवार से मौसम खराब रहेगा। अगले दिनों तक ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी और निचले हिमाचल में बारिश के आसार हैं। इससे पारा और नीचे गिरेगा।