कांगड़ा के इंदौरा पुलिस ने मंड गांव में नजायज शराब का कारोबार चलाने वालों के घर पर दबिश दी है। घर पर लाखों मिलीलीटर नजायज शराब पकड़ी औऱ उसे नष्ट कर दिया है। इन्दौरा के प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने कहा गांव उलेहडीया, खानपुर, बसंतपुर, गगवाल आदि में नजायज शराब का कारोबार करने वाले नशे के कारोबारियों के घरों में दबिश दी। इस दौरान धंधा चलाने वाले लोग भाग खड़े हुए।
बाद में पुलिस ने इन्हें पकड़ा औऱ पुलिस ने इन गांवो में लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब जिसे शराब माफिया द्वारा गन्ने के खेतों में, झाड़ियों में बड़े पॉलीथीन के बैगो में ओर प्लास्टिक के ड्रमों में छुपाकर रखी थी। पुलिस ने सारी कच्ची शराब को ढूंढ निकाला और मौका पर ही नष्ट करके पानी की तरह बहा दिया। मामले के संदर्भ में एसडीपीओ नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि यह सारी कार्यबाही एसपी कांगड़ा बिमुक्त रंजन के दिशानिर्देशों के अनुसार अमल में लाई गई है।