एसडीएम धर्मशाला डॉ.हरीश गज्जू ने 70वें संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। प्रांगण में उपस्थित सभी ने सामूहिक तौर पर मेरा आचरण भारत के संविधान के मुताबिक होगा और भारतीय संविधान में लिखित उसूलों पर चलूंगा और कभी भी ऐसा काम नहीं करूंगा जो संविधान के खिलाफ हो की शपथ ली।
एसडीएम ने बताया कि भारत संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर, 1949 को पारित हुआ और 26 जनवरी, 1950 से प्रभावी हुआ। यह दिन 26 नवम्बर भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया जबकि 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत का संविधान विश्व में सबसे लम्बा लिखित संविधान है। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस मनाने का मकसद नागरिकों को संविधान के प्रति सचेत करना व समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना है।