चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्र में चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा हर वक़्त नया रुख ले रहा है। इसी कड़ी में अब ख़बर है कि हाल ही में शपथ लेने वाला फडणवीस ने CM पद इस्तीफा दे दिया हैं। डिप्टी सीएम के पद से अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है।
फडणवीस ने कुछ ही दिन पहले ही सुबह सवेरे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके लिए बीजेपी ने पवार के साथ गठबंधन सरकार बनाने का दावा किया था लेकिन फ्लोर टेस्ट पास करने से पहले नेताओं को पद से इस्तीफा देना पड़ा। यानी साफ तौर पर कहें तो बीजेपी ने हड़बड़ी में मुख्यमंत्री पद पर शपथ दिलाई थी, जबकि उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं है। ऐसा करना एक तरह लोकतंत्र की मर्यादाओं को लांघना भी कहना ग़लत नहीं होगा।