Follow Us:

शिमला: राज्यपाल ने किया विशेष बच्चों के संस्थान का दौरा

पी. चंद, शिमला |

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज शिमला के नजदीक विशेष बच्चों के संस्थान का दौरा किया और विद्यार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा यह समाज की जिम्मेदारी है कि विशेष बच्चों की प्रतिभा को उभारा जाए और उन्हें मुख्यधारा के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि संस्थान के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है ताकि वे आत्मनिर्भर बनें और अपनी आजीविका कमा सकें।

उन्होंने कहा कि समाज में प्रत्येक को समानता से जीने का अधिकार है क्योंकि हम सभी एक ही भगवान की संतान हैं और हम सबमें यह भवाना होनी चाहिए। राज्यपाल ने इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयां और शॉल भी वितरित की। उन्होंने संस्थान परिसर का दौरा कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। संस्थान के प्रधानाचार्य डी.पी. राणा ने राज्यपाल का स्वागत कर उन्हें संस्थान में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।