Follow Us:

कुल्लू: भारी बर्फबारी के बीच रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली पहुंच गए दो युवक

नवनीत बत्ता |

भारी बर्फबारी के बावजूद 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे को पैदल पार कर दो युवक कोकसर से मनाली पहुंच गए। जबकि, रोहतांग सुरंग से आवाजाही पर पूर्ण रोक लगी हुई है। इस बीच अब कुछ लोग दर्रा पैदल पार करने का खतरा उठाने से पीछे नहीं है। ऐसा पहली मर्तबा नहीं हुआ है, इससे पहले भी ऐसा होता आया है।

बचाव चौकी कोकसर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोकसर के दो युवाओं को रोहतांग दर्रा सुरक्षित पार करवाकर मनाली भेजा गया। रोहतांग में मौसम अनुकूल होने पर इन दोनों को दर्रा पार करने की अनुमति दी गई और दोपहर बाद वह सुरक्षित मनाली पहुंचे। इनमें विनोद और ओम प्रकाश शामिल हैं। रोहतांग सुरंग का रास्ता 25 नवंबर से बंद है।