बीजेपी में टिकट वितरण से उपजा वरिष्ठ नेताओं का असंतोष पार्टी के लिए संकट बनता जा रहा है। इस स्थिति को भांपते हुए हाईकमान ने भी अपनी रणनीति में बदलाव लाने का फैसला किया है। यही वजह है कि बुधवार सुबह ही केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शांता कुमार से मुलाकात के बाद सुजानपुर में प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की।
ख़बर है कि प्रेम कुमार धूमल को दिल्ली बुलाया गया है और जेपी नड्डा तथा धूमल एक साथ चॉपर में दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। जिस तरह से प्रेम कुमार धूमल के दर्द छलकने का मामला सुर्खियां बटोर रहा है, उसने हाईकमान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। साथ ही साथ पालमपुर में शांता कुमार की नाराजगी को देखते हुए भी पार्टी हलकान में है।
ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी जल्द ही चिंतन बैठक करने जा रही है। जिनमें धूमल समेत वरिष्ठ नेताओं की शिकायतों को अड्रेस किया जाएगा। हालंकि, इसके केंद्र में एक ही चीज है कि ख़ासकर प्रेम कुमार धूमल की मान-मनौव्वल खुद हाईकमान करेगा। क्योंकि, पालमपुर में जेपी नड्डा यह साफ कर चुके हैं कि टिकटों पर किया गया फैसला शायद वापस ना हो पाए।