हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने पार्टी विचारधारा को आगे बढ़ाने और पार्टी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए बकायदा कांग्रेस अखिल भारतीय स्तर पर एक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन करने जा रही है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ट्रेनिंग कैम्प के ऑर्गनाइजर हरि कृष्ण हिमराल ने कहा कि ट्रेनिंग विभाग के मुखिया सचिन श्रीनिवासन राव 29 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक दिवसीय कार्यशाला में ट्रेनर्स की एक बैठक लेंगे। यह कार्यशाला दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।
हिमराल ने कहा कि इस कार्यशाला में कांग्रेस पार्टी से जुड़े उन 20 लोगों को आमंत्रित किया गया है जो पार्टी के भविन्न सगंठनों में किसी न किसी रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पार्टी की नीतियों और संविधान से आमजन को अवगत करवाना है तथा पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को कैसे जोड़ा जाए।
इसके तहत टीमें बनेंगी और बूथ स्तर तक पार्टी विचारधारा,कांग्रेस की नितियां और संविधान की जानकारी आम जन तक पहुंचाने का दायित्व भी रहेगा।