सिरमौर बस हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गहरा दुख जताया है और कहा कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित होना राहत की बात है। हादसे में दो लोग ज्यादा घायल हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीसी सिरमौर से दुर्घटना का ब्योरा लिया जा रहा है घायलों की हर संभव मदद की जाएगी। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद है।
वंही, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के मामले पर की गई कार्रवाई को सही ठहराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी लाईन से बाहर जाकर इस तरह के बयानों की कोई जगह नहीं है । महात्मा गांधी का देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग सम्मान करते हैं।
उन्होंने ने कहा कि राष्ट्र के सम्मान और देश भक्ति के भाव सभी में हो ये ज़रूरी है। लेकिन देश के ज़िम्मेदार पदों पर बैठे औऱ चुने हुए प्रतिनिधियों को पद की गरिमा और गौरव का ख्याल रखना चाहिए। इस तरह के बयानों का कोई औचित्य नहीं है।