जिला हमीरपुर के राजकीय माध्यमिक पाठशाला सराहकड़ की दो छात्राओं बिन्दु कुमारी और कोमल कुमारी का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। इससे विधार्थियों एवं अभिभावकों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। दोनों छात्राओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से दस-दस हजार रूपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पिछले साल भी दो छात्राओं को इंस्पायर अवार्ड मिला था। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष, ग्राम पंचायत प्रधान दलजीत सिंह ठाकुर ने स्कूल स्टाफ और बच्चों को इसके लिए बधाई दी और प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
पाठशाला के मुख्याध्यापक संजीव कुमार ने बताया कि यह सब परिणाम स्कूल के अध्यापक सतीश कुमार, जय सिंह, सुरिंद्र कुमार के मेहनत और सहयोग से हुआ है। उन्होने यह भी बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम केन्द्रीय सरकार दवारा बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। जिसका प्रयोग बच्चे साईंस मॉडल बनाने और विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए करते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों के मॉडल द्वारा प्रस्तुत किए गए वैज्ञानिक विचारों को पेटेंट करवाया जाता है और इन बच्चों को जापान जाने का मौका भी मिलता है।