Follow Us:

कांगड़ाः हिमालयन सेवियर और धेनुम ट्रस्ट ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कांगड़ा में हिमालयन सेवियर संस्था द्वारा बीते कल नगर परिषद मैदान कांगड़ा में एचडीएफसी बैंक और धेनुम आश्रय सदनम ट्रस्ट के सहयोग के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 51 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज टांडा से डॉक्टर सौरभ की अगुवाई में टीम ने रक्तदान शिविर को संपन्न करवाया। ट्रस्ट के संस्थापक अजय सहगल और अध्यक्ष बालकृष्ण धीमान ने कहा कि भविष्य में भी ट्रस्ट ऐसी गतिविधियों को जारी रखेगा, जिससे की आम जनमानस को लाभ प्राप्त होता रहे।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में सप्ताह में दो बार और शाम को लंगर का आयोजन किया जा रहा है। बहुत जल्द उक्त लंगर सप्ताह में तीन बार आयोजित किया जाएगा। जिससे मेडिकल कॉलेज टांडा में इलाज के लिए भर्ती रोगियों के तीमारदारों को भोजन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध होती रहेगी। इसके अलावा गत दिनों ट्रस्ट द्वारा एंबुलेंस सेवा भी आम जनमानस को समर्पित की गई जो कि मेडिकल कॉलेज टांडा में रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अति शीघ्र ही कांगड़ा या आस-पास आसपास के क्षेत्र में भूमि की तलाश की जा रही है। जहां पर गौ सदन का निर्माण करवाया जाएगा ताकि सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों को आश्रय प्रदान किया जा सके। इस गौ सदन की क्षमता 2 से 3 हजार गांयों की बनाई जाएगी। इस गौ सदन के निर्माण और गायों के चारे की व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा करवाई जाएगी।