Follow Us:

ऊना: महिला वन रक्षक को ढांक से धक्का देकर मारने का प्रयास

रविंद्र, ऊना |

जिला ऊना के बंगाणा में करमाली में महिला वनरक्षक को ढांक से धक्का देकर मारने का असफल प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार  महिला वनरक्षक मधुबाला और पुरुष वनरक्षक अंकुश कुमार गश्त पर थे। इस दौरान करमाली गांव के पास एक ट्राला चेकिगं के लिए रोका गया। इस ट्राले में कुछ लकड़ी रखी गई थी। वन रक्षकों ने चालक से लकड़ी के दस्तावेज मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। चालक ने चालाकी दिखाते हुए दोनों वन कर्मियों से कहा कि इस लकड़ी के दस्तावेज कुछ दूर आगे बाइक पर जा रहे एक अन्य युवक के पास हैं।

फोरेस्ट गार्ड ने चालक पर निगरानी के लिए उसके साथ मधुबाला को भेज दिया और खुद भी ट्राले का पीछा करने लगा। इस दौरान कुछ दूरी पर ट्राला चालक ने महिला वनरक्षक मधुबाला को धमकाना शुरू कर दिया ताकि मधुबाला वहां से भाग जाए और ट्राले को नीचे गिराने का प्रयास भी किया। किसी तरह से ट्राला ढांक में नीचे गिरने से बच गया, कुछ ही देर में पीछे से वनरक्षक अंकुश कुमार भी आ गए और मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे ट्राला चालक को दबोच लिया। कुछ लोगों ने भी उनकी मदद की और महिला वनरक्षक को भी बचा लिया गया।