Follow Us:

सरकारी स्कूलों को मिलेंगें 3636 नए शिक्षक, लगी मुहर

पी. चंद |

जयराम सरकार के मंत्रिमंडल ने आज यहां आयोजित बैठक में जे.बी.टी, सी एंड बी और टीजीटी वर्ग के 3636 पदों को भरने का निर्णय लिया। इन पदों को भर्ती और पदोन्नति नियमों के मानदंडों के अनुसार अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इनमें टीजीटी आर्ट्स के 684 पद, 359 टीजीटी नॉन-मेडिकल, 261 टीजीटी मेडिकल, 1049 शास्त्री, 590 भाषा शिक्षक और जेबीटी के 693 पद शामिल हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की।

कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश लोक तंत्र प्रहरी सम्मान राशी को मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट (MISA) और डिफेंस ऑफ इंडिया रूल (DIR) के तहत लोगों को प्रदान करने का निर्णय लिया, जिन्होंने लोकतंत्र की सुरक्षित रखवाली के लिए सक्रिय भागीदारी की और लोगों के मौलिक अधिकारों को संरक्षित किया। 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 के बीच की अवधि। इसने हिमाचल प्रदेश लोक तंत्र प्रहरी सम्मान राशी योजना -2019 को भी लागू करने की स्वीकृति दी।