Follow Us:

IPL: 13वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी में 971 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया

समाचार फर्स्ट डेस्क |

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 थी। अब इसी महीने की 19 तारीख को कोलकाता में नीलामी की जाएगी। लेकिन इसके कुल 73 पद खाली है।

नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है और इसके लिए 215 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में पंजीकरण कराया है, इनके अलावा दो खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के है।

भारत से कुल 19 ऐसे खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जो अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है। जबकि 634 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम नहीं रखा है साथ ही 60 ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला है, लेकिन कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेला है।