मांगों के लिए पौंग विस्थापितों का प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को फतेहपुर में सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। उनके साथ पूर्व सांसद डॉक्टर राजन सुशांत भी मौजूद रहे और सरकार से उनके हक़ की मांग की। इससे पहले विस्थापित सरकार को ज्ञापन सौंप चुके हैं और कई दफा चक्का जाम भी कर चुके हैं।
विस्थापितों ने पहले ही चुनौति दी थी कि अग़र विस्थापितों को पौंग बांध की जमीन पर फसल बीजने की अनुमति नहीं दी तो तीन दिसंबर को विस्थापित सांसद के नेतृत्व में सांकेतिक धरने पर बैठेंगे। इसी को देखते हुए उन्होंने दो घंटे के सांकेतिक धरने पर बैठने का निर्णय लिया। याद रहे कि 47 साल से विस्थापितों को उनका हक़ नहीं मिला है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकारों को सुविधाएं प्रदान करने के आदेश दे रखे हैं लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला।