Follow Us:

‘कांगड़ा के गोपालपुर चिड़ियाघर में जल्द दिखेंगे दो शेर’

पी. चंद |

कांगड़ा के गोपालपुर चिड़ियाघर में बहुत जल्द दो शेर देखने को मिलेंगे। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा गुजरात से दो शेर हिमाचल प्रदेश लाये जा रहे हैं, जिन्हें गोपालपुर चिड़ियाघर में लोगों को देखने के लिए रखा जाएगा। लगभग दो सप्ताह के बाद मौसम के अनुकूल होने पर शेरों को हिमाचल लाया जाएगा।

वहीं, रेणुका जी चिड़ियाघर के बंद होने के विषय को लेकर वन मंत्री ने कहा कि रेणुका जी चिड़ियाघर में क्लाइमेट के अनुकूल न होने पर उसे बंद किया गया है। विशेषज्ञों ने रेणुका जी चिड़ियाघर में वातावरण को जानवरों के अनुकूल नहीं पाया है इसलिए उसे बंद किया गया है।

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन महीनों में दुर्घटना प्रतिशत में 11.97 प्रतिशत की कमी आयी है जो काफी सालों बाद हुआ है। विभाग की तरह से सड़क सुरक्षा को लेकर जो अभियान चलाया गया था वह काफी सफल हुआ है। विभाग ने महिला मंडल, युवक मंडल, स्कूल के बच्चों और ग्राम पंचायतों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जिसकी बदौलत दुर्घटनाओं में कमी आयी है इसके के लिए प्रदेश के लोग बधाई के पात्र हैं।