ऊना में बस स्टैंड बदलकर आईएसबीटी बन जाने से पुराने बस स्टैंड को मिनी बस स्टैंड बनाने की मांग स्थानीय व्यापारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष रखी। स्थानीय दुकानदारों ने पुराने बस स्टैंड में एकत्रित होकर प्रशासन के खिलापु रोष प्रदर्शन किया और मांग रखी कि इस बस स्टैंड को पुन: सुचारु किया जाए। दुकानदारों की मानें तो जब से बस स्टैंड बदलकर आईएसबीटी में तबदील हुआ है तब से उनका धंधा चौपट हो गया है। अब ग्राहक उनकी दुकानों से मानों गायब ही हो गया है। अब उनको अपना घर चलाने के लाले पड़ गए हैं।
दुकानदारों ने सरकार से मांग की कि पुराना बस स्टैंड में मिनी बस स्टैंड बनाया जाए। यहां तक की चालान को लेकर पुलिस की मनमानी भी सहन नहीं की जाएगी। व्यापारमंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा कि मिनी बस स्टैंड से लोकल बसें चलें व आईएसबीटी से एचआरटीसी व बाहरी राज्यों को जाने वाली बसें चलें। व्यापारियों का आरोप है कि बेवजह नो पार्किंग के चालान काटे जा रहे हैं।