कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपने पुराने चेहरों पर ही विश्वास जताया है। यही वजह है कि अब ठियोग से विधायक रहीं विद्या स्टोक्स फिर से चुनावी ताल ठोकने जा रही है। 90 साल की विद्या स्टोक्स हिमाचल की चुनावी राजनीति में सबसे बुजर्ग राजनेता हैं। स्टोक्स ने ठियोग से चुनाव लड़ने की पुष्टि भी कर दी है।
इससे पहले ठियोग विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुनाव लड़ने का दावा किया था। लेकिन, मौजूद हालात को देखते हुए उन्होंने अर्की से चुनाव लड़ने बेहतर समझा है।
विद्या स्टोक्स चुनाव में सबसे ज्यादा उम्र वाली कैंडिडेट हैं। ठियोग के उपजे नए सियासी समीकरण पर दबदबा बनाने के लिए उन्होंने फिर से चुनावी रण में उतरने का फैसला किया है।